सोशल मीडिया पर पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के रिश्तों को लेकर एक दावा खूब वायरल है. दावा ये कि 70 साल के पार्थ चटर्जी से अर्पिता दिल लगा बैठी थी, उसी दिल्लगी के चक्कर में पार्थ चटर्जी के गाने पर घंटो थिरका करती थी. पार्थ के गीत पर अर्पिता के नांच का वायरल सच आपको दिखाते हैं.