scorecardresearch
 
Advertisement

क्लब हाउस चैट विवाद पर Digvijaya Singh की सफाई, BJP को बताया नासमझ

क्लब हाउस चैट विवाद पर Digvijaya Singh की सफाई, BJP को बताया नासमझ

क्लब हाउस चैट में विवादों में फंसे दिग्विजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि बीजेपी नेताओं को मेरा बयान समझ में नहीं आया, उन्होंने अंग्रेजी के शब्दों का गलत मतलब निकाला. दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर में जिस तरीके से धारा-370 हटाया गया उसका विरोध करती रही है. संसद में भी हमने इसी स्टैंड से विरोध किया था. हमारा मानना रहा है कि इस फैसले में वहां की जनता को शामिल नहीं किया गया. देखें वीडियो.

Digvijay Singh spoke about the controversy in the clubhouse chat, He has clarified that BJP leaders did not understand his statement, they misinterpreted the words in English. Digvijay said that the Congress party has been opposing the way in which Article 370 was removed in Jammu and Kashmir. Watch this video.

Advertisement
Advertisement