मोदी कैबिनेट में विस्तार की अटकलों के बीच राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है. माना जा रहा है कि इसी हफ्ते बड़ा बदलाव हो सकता है, ऐसे में हर किसी की नज़र इस पर है कि किसे केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने का मौका मिलता है. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र में पार्टी के बड़े नेता नारायण राणे, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को नई दिल्ली तलब किया. इनके केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने की अटकलें तेज़ हो गई हैं. जब बीजेपी सासंद दिलीप घोष से मोदी कैबिनेट विस्तार को लेकर सवाल पूछा गया तो देखें उन्होंने क्या प्रतिक्रिया दी.