scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर भारत में तबाही, दार्जिलिंग में दरका पहाड़, Himachal में भूस्खलन में खाई में गिरा हाईवे

उत्तर भारत में तबाही, दार्जिलिंग में दरका पहाड़, Himachal में भूस्खलन में खाई में गिरा हाईवे

उत्तर भारत में पहाड़तोड़ तबाही मची है. सुबह-सुबह हिमाचल के सिरमौर में पहाड़ खिसका तो पूरा का पूरा नेशनल हाईवे गायब हो गया. वहीं दार्जिलिंग के पास रेलवे के लेबर कैंप पर कहर टूटा. भारी बारिश के बाद पहाड़ दरका और कई मजदूर सैलाब में बह गए. वहीं उत्तरकाशी में कल शाम देखते ही देखते नेशनल हाईवे के किनारे पहाड़ का हिस्सा जमीन पर आ गया. मगर सबसे चौंकाने और डराने वाली तस्वीर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से आई. यहां पहाड़ का एक हिस्सा खिसका तो अपने साथ-साथ नेशनल हाईवे को भी गर्त में ले गया. देखें पूरी रिपोर्ट.

Heavy rain is causing devastation on the North India mountains. A mountain slipped in Sirmaur of Himachal, a big part of the national highway fell. After heavy rain, a mountain in Darjeeling cracked and many laborers were washed away in the flood. In Uttarkashi, part of the mountain came to the ground on the side of the National Highway. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement