भारत और चीन के बीच हुए समझौते के अनुसार, पूर्वी लद्दाख से 29 अक्टूबर तक सैनिकों का पीछे हटना पूरा हो जाएगा. इस पर आम सहमति रूस में बनी थी. समझौते के तहत एलएसी पर तनाव कम करने के लिए दोनों सेनाएं अपनी पुरानी स्थिति पर लौटेंगी. इसके बाद सैनिक पैट्रोलिंग शुरू करेंगे. देपसांग और डेमचोक इलाके में भी मई 2020 से पहले की स्थिति बहाल करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं.