scorecardresearch
 
Advertisement

सिख की पगड़ी से बेअदबी, गवर्नर धनखड़ के निशाने पर ममता बनर्जी सरकार

सिख की पगड़ी से बेअदबी, गवर्नर धनखड़ के निशाने पर ममता बनर्जी सरकार

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हाल ही में पुलिस की तरफ से एक सिख व्यक्ति की पगड़ी के अपमान को लेकर आजतक से खास बातचीत की है. इस दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. गौरतलब है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की थी, लेकिन शनिवार देर रात तक राज्य सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इसे राज्य सरकार का गैर जिम्मेदाराना रुख बताया है. देखिए वीडियो.

West Bengal Governor Jagdeep Dhankad had a conversation with Aaj Tak over the insult of a Sikh man's turban by Bengal police. Governor of West Bengal, Jagdeep Dhankhar attacked the Chief Minister Mamta Banerjee. Jagdeep Dhankhar said the recent incident was a matter of disgrace and assured members of the community that necessary action would be taken in this regard. What Governor Jagdeep Dhankad said, watch the video to know.

Advertisement
Advertisement