दिवाली से ठीक पहले बजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है. ये भीड़ डराने वाली है. त्योहारी मौसम में लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ने लगी है. खरीदारी के जोश में क्या खरीददार और क्या दुकानदार कई लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखाई पड़ते हैं और ना ही मास्क लगाना जरूरी समझते हैं. दीपावली से पहले पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बाजारों में भी जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. ये भी ऐसे समय में जब बंगाल में हर दिन 900 के आसपास कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. खास तौर पर कोलकाता की बड़ा बाजार बागड़ी मार्केट न्यू मार्केट इलाके में दीपावली की खरीदारी के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.