दिल्ली के उत्तम नगर की मशहूर कुम्हार गली में दिवाली से पहले माहौल अब पूरी तरह से रंगीन हो चुका है. यहां के कारीगर मिट्टी के बर्तन, सजावट, और लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां बनाने के काम में दिन-रात जुटे हैं. यह गली अपनी परंपरागत कला में आधुनिकता का स्पर्श जोड़ने के लिए मशहूर है.