नीतीश सरकार कह रही है कि आनंद मोहन की जेल से रिहाई नियम कानून के तहत ही हो रहा है. आनंद मोहन के समर्थक से लेकर परिवार तक यही दलील दे रहे हैं कि हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक ही उन्हें रिहा किया जा रहा है. जब डीएम जी कृष्णैया की हत्या के कसूरवार को जेल से रिहा किया जा रहा है तो उनकी पत्नी क्या कहना चाहती हैं, सुनें.
The Nitish government is saying that Anand Mohan's release from jail is done according to the rules and regulations. But not everyone agrees with the decision. Anand killed DM G Krishnaiah years ago. Here's what his wife has to say about this.