scorecardresearch
 
Advertisement

परिसीमन मुद्दे पर DMK का हल्ला बोल, नारे लिखी T-Shirt पहन संसद में प्रदर्शन; Video

परिसीमन मुद्दे पर DMK का हल्ला बोल, नारे लिखी T-Shirt पहन संसद में प्रदर्शन; Video

DMK Delimitation Protest: संसद में आज भी परिसीमन मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं. डीएमके ने एलान किया है कि पार्टी सांसद आज भी प्रदर्शन करेंगे. एक दिन पहले DMK सांसदों ने नारे लिखे टीशर्ट पहन कर परिसीमन प्रक्रिया का विरोध किया था. सभी डीएमके सांसद नारे वाले टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे थेय दोनों सदनों में स्पीकर ने नियमों का हवाला देते हुए टीशर्ट पहनकर नारेबाजी की इजाजत नहीं दी. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement