Bharat Biotech ने एक advisory जारी करते हुए कहा कि Covaxin लगवाने के बाद paracetamol या pain killer tablets लेने की कोई जरूरत नहीं है. Covaxin बनाने वाली Bharat Biotech ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि केंद्रों पर बच्चों को paracetamol लेने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन doctor के advice के बाद ही दवा लें. Bharat Biotech ने कहा कि हमें feedback मिला है कि कुछ vaccination centres पर kids के लिए Covaxin के साथ 500 mg की तीन paracetamol tablets लेने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन Covaxin लगवाने के बाद paracetamol या कोई भी pain killer tablet न लें. कंपनी ने कहा कि लगभग 30000 लोगों पर clinical trial किया गया था.