आज डॉक्टर्स डे है और आज का दिन अपने डॉक्टर को शुक्रिया अदा करने का दिन है. कोरोना काल में डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर हमारी आपकी जान बचाई. हमारे डॉक्टर्स ने दिन रात ड्यूटी की ताकि कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ा जा सके और कोरोना मरीजों को बचाया जा सके. हमारे देश के डॉक्टर्स हिंदुस्तान के कर्मवीर हैं जिन्होंने अपने परिवारों को छोड़कर 24 घंटे अस्पतालों में पीपीई किट पहनकर पसीने में तरबतर होकर भी मरीजों की जान बचाई. आजतक भी इन डॉक्टरों को सलाम करता है. इस पर देखें ये खास शो.