स्वामी रामदेव के खिलाफ आईएमए ने मोर्चा खोल दिया है. एलोपैथी पर स्वामी रामदेव के बयान को लेकर डॉक्टर आज विरोध कर रहे हैं. काली पट्टी लगाकर काम पर तैनात है, कोई मार्च निकालने का कार्यक्रम नहीं है. हालांकि स्वामी रामदेव पहले ही अपने बयान पर सफाई दे चुके हैं लेकिन आईएमए ने मोर्चा खोल दिया है और तमाम तरह के कानूनी रास्तों पर वो आगे बढ चुके हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Doctors across the nation are protesting against Baba Ramdev for his remarks against allopathy. The protest is being held without hampering the care being given to patients amid the COVID pandemic. As part of the protest, doctors wore black bandages. Watch the video.