देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इस मुश्किल समय में डॉक्टर्स ने फ्रंट लाइन वर्कर्स की भूमिका निभाई है. दो साल के भीतर कोरोना से लोगों की जान बचा रहे 1300 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है. लेकिन जब इन्हीं डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की खबरें आती हैं तो विचलित कर देती हैं. ताजा मामला असम का है जहां से अस्पताल में घुसकर डॉक्टर को पीटने का वीडियो सामने आया है. देखिए ये रिपोर्ट
The country is battling the second wave of Corona. In this difficult time, doctors have played the role of front-line workers. Within two years, 1300 doctors, who were saving lives from Corona have lost their lives. But when the news of misbehavior with doctors comes, it disturbs. The latest case is from Assam, where a video of a doctor beating in the hospital has surfaced. Watch this report.