Corona के बिगड़ते हालातों में जहां experts Mask लगाने की सलाह दे रहे हैं वहीं Social Media पर एक Message Viral हो रहा है इस Message में दावा किया जा रहा है कि लंबे वक्त तक Mask लगाने से शरीर में Carbon Dioxide का Level बढ़ जाता है जिससे शरीर में Oxygen की कमी हो सकती है. ऐसी ही खबरों का फैक्ट चेक करने वाले सरकारी ट्विटर हैंडल PIBFactCheck ने इस खबर को लेकर एक ट्वीट किया है.