दुनिया के सबसे ताकतवर देश माने जाने वाले अमेरिका में इस वक्त राष्ट्रपति पद का चुनाव जारी है. वोट डालने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब कई राज्यों में वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में डेमोक्रेट्स के जो बाइडेन और रिपब्लिकन के डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर जारी है, दोनों वोटों की संख्या में लगातार आगे-पीछे हो रहे हैं. लेकिन कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है और दोनों ही नेताओं ने काउंटिंग के बीच आकर अपनी-अपनी जीत के दावे कर दिए हैं.