हिमाचल के किन्नौर में चट्टानों की बारिश में जिन नौ लोगों की जान चली गई, उनमें जयपुर की रहने वाली एक डॉक्टर भी थीं. राजस्थान की राजधानी जयपुर की रहने वाली 34 वर्ष की डॉक्टर दीपा शर्मा. आयुर्वेद की इस जानी मानी डॉक्टर को कुदरत से जैसे इश्क था. वो कुदरत के रंगीन नजारों और आसमान के इंद्रधनुष के सतरंगी रंगों को खुद में समाहित करने के लिए बेताब रहती थीं, लेकिन शायद उन्हें कुदरत के कहर का अंदाजा नहीं था. 25 जुलाई की दोपहर करीब डेढ़ बजे सांगला-चितकुल हाइवे पर अचानक बड़े-बड़े पत्थरों की इस बरसात ने तबाही ला दी. एक टेम्पो ट्रैवलर पर भी बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गईं. ट्रैवलर पर पत्थर गिरा तो उसके परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. जयपुर की डॉक्टर दीपा शर्मा भी इसी हादसे का शिकार हो गईं. देखें ये वीडियो.
A doctor from Jaipur was among the nine people who lost their lives in the landslide in Himachal's Kinnaur. Deepa Sharma, 34, a resident of Jaipur, the capital of Rajasthan was a well-known doctor of Ayurveda and an ardent nature lover. She was eager to view the colorful scenes of nature, but perhaps she had no idea of the havoc of nature. On the afternoon of July 25, at around one and a half o'clock on the Sangla-Chitkul highway, suddenly the big stones dropping from the mountain brought destruction. Big rocks fell on a tempo traveler too and took the lives of 9 people, while three people were badly injured. Jaipur's doctor Deepa Sharma also became a victim of this accident. Watch this video.