कोरोना के हालात को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन आज एक बजे 6 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं. इससे पहले कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मीटिंग की तो देर शाम पीएम ने कोरोना, दवा, ऑक्सीजन, वैक्सीन पर समीक्षा बैठक में तेजी लाने के निर्देश दिए. सवाल ये है कि बैठकों से रणनीति तो बनेगी लेकिन जरूरत ये है कि वो लोगों तक भी पहुंचे.
Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan will have a meeting with the health ministers of 6 states at 1 PM today on the Corona crisis. Yesterday, the Union Health Minister held a meeting with the health ministers of the states and talked about the corona situation.