डॉक्टर केके अग्रवाल ने देश को सिर्फ कोरोना को लेकर जागरूक ही नहीं किया. खुद वैक्सीनेशन करवाकर लोगों को प्रेरित भी किया. बताया कि तमाम दिक्कतों के बावजूद उन्होंने टीका लगवाया है. डॉक्टर केके अग्रवाल कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे. इसके बावजूद उनकी मौत हो गई. इसके बाद से वैक्सीन पर सवाल उठने शुरू हो गए. सवाल ये कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी लोगों की कोरोना से मौतें क्यों हो रही हैं. ऐसी हालत में कैसे करें वैक्सीन पर भरोसा.
India lost a top doctor, Dr. KK Aggarwal, to covid19 last night, this has now raised questions on vaccine efficacy as he had taken both doses of the vaccine by February, and also on the vulnerability of frontline workers in the 2nd covid wave.