scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के खिलाफ जंग लड़ते रहे Dr KK Aggarwal, सुन‍िए उनका Last Message

Corona के खिलाफ जंग लड़ते रहे Dr KK Aggarwal, सुन‍िए उनका Last Message

देश के जाने-माने कॉर्डियोलॉजिस्ट, IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉ के के अग्रवाल का निधन हो गया है, वो कोराना से पीड़ित थे. उनके निधन पर मेडिकल जगत में मायूसी छा गई है. कोरोना काल में उनकी सक्रियता से कई जिंदगियां बची थीं. अपने आखिरी दिनों में कोरोना पीड़ित होने के बावजूद वो मरीजों की मदद कर रहे थे. पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल अपने आखिरी दिनों तक जागरुकता फैलाते रहे थे, उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में अपने आखिरी संदेश में क्या कहा था, देखें.

Padma Shri awardee and former national president of the Indian Medical Association (IMA) Dr KK Aggarwal passed away after a long battle with Covid-19. Around two weeks ago, Dr Aggarwal had shared a Facebook video. "The show must go on," he said in the clip which is now going viral on social media. Watch the video.

Advertisement
Advertisement