scorecardresearch
 
Advertisement

Dr KK Aggarwal ने ही शुरू की थी भारत में ईको कार्डियोग्राफी, इन बातों के ल‍िए थे मशहूर

Dr KK Aggarwal ने ही शुरू की थी भारत में ईको कार्डियोग्राफी, इन बातों के ल‍िए थे मशहूर

डॉक्टर केके अग्रवाल ने देश को सिर्फ कोरोना को लेकर जागरूक ही नहीं किया. खुद वैक्सीनेशन करवाकर लोगों को प्रेरित भी किया. बताया कि तमाम दिक्कतों के बावजूद उन्होंने टीका लगवाया है. डॉक्टर केके अग्रवाल कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे. इसके बावजूद उनकी मौत हो गई. इसके बाद से वैक्सीन पर सवाल उठने शुरू हो गए. सवाल ये कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी लोगों की कोरोना से मौतें क्यों हो रही हैं. ऐसी हालत में कैसे करें वैक्सीन पर भरोसा.

Padma Shri awardee and former national president of the Indian Medical Association (IMA) Dr KK Aggarwal passed away after a long battle with Covid-19. Dr KK Aggarwal passed away at 11.30 pm on Monday at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) in New Delhi.

Advertisement
Advertisement