scorecardresearch
 
Advertisement

महेश शर्मा बने Corona Vaccination लेने वाले पहले सांसद, बताया अपना अनुभव

महेश शर्मा बने Corona Vaccination लेने वाले पहले सांसद, बताया अपना अनुभव

गौतमबुद्ध नगर में नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा को कोरोना का टीका लगाया गया है और इस तरह डॉ महेश देश के पहले सांसद बने जिन्होंने ये वैक्सीन ली. हालांकि इन्हें वैक्सीन सांसद होने की वजह से नहीं बल्कि एक डॉक्टर होने के नाते लगी. वैक्सीन लगने के बाद डॉ महेश ने अपना अनुभव सबके साथ साझा किया और लोगों को ये वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया.

Gautam Budh Nagar's MP Dr. Mahesh Sharma has been vaccinated and has become the first MP of the country who took this vaccine. He took the vaccine not because of being an MP but as a doctor. Dr. Mahesh shared his experience with everyone and encouraged people to take the vaccine.

Advertisement
Advertisement