scorecardresearch
 
Advertisement

President Election 2022: महामहिम की रेस में आगे निकलीं द्रौपदी मुर्मू, देखें अब तक कितने मिले वोट

President Election 2022: महामहिम की रेस में आगे निकलीं द्रौपदी मुर्मू, देखें अब तक कितने मिले वोट

राष्ट्रपति चुनाव में मतगणना जारी है. पहले चरण में सांसदों के वोटों की गिनती पूरी हो गई है. रायसीना हिल्स की रेस में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहले चरण में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पर बढ़त बना चुकी हैं. सांसदों के कुल पड़े 748 वोट में मुर्मू को 540 वोट मिले हैं. जबकि यशवंत सिन्हा को 208 वोट मिले हैं. 15 सांसदों को वोट इनवैलिड हो गए हैं. अब राज्यों की विधानसभा में पड़े विधायकों के वोटों की गिनती की जाएगी. देखें

Rajya Sabha said Secretary General PC Mody said, Droupadi Murmu has secured 540 votes with a value of 3,78,000 and Yashwant Sinha has secured 208 votes with a value of 1,45,600. A total of 15 votes were invalid. These are figures for Parliament (votes), please wait for the next announcement.

Advertisement
Advertisement