कोरोना महामारी से लड़ने के लिए डीआरडीओ (DRDO) की एंटी-कोविड दवा, 2DG कल (17 मई) से मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी. DRDO की एक लैब, इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) द्वारा एंटी-कोविड दवा ‘2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज’ (2-DG) को हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डी लैब (Dr Reddy) के साथ मिलकर तैयार किया है. क्लीनिकल-ट्रायल के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने हाल ही में इसे इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए हरी झंडी दी है. परीक्षण में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक ये दवा कोरोना मरीजों में संक्रमण बढ़ने से रोकने में मदद करती है. इस वीडियो में समझें 2DG दवा क्यों है खास.
After the Drugs Controller General of India (DCGI) granted emergency use authorisation to the Defence Research and Development Organisation’s 2-DG drug for treatment of Covid-19 one week ago, the drug is expected to be released. In this video, understand how this drug will beat coronavirus.