scorecardresearch
 
Advertisement

Drone Attack: 'उड़ती साजिश' से निपटने का क्या है इंतजाम? गृह राज्यमंत्री ने बताया

Drone Attack: 'उड़ती साजिश' से निपटने का क्या है इंतजाम? गृह राज्यमंत्री ने बताया

देश के दुश्मन साजिशों के जाल बुन रहे हैं लेकिन इन साजिशों का मुंहतोड़ जवाब देने की भी तैय़ारी है. देश के तमाम शहरों में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. ड्रोन को आतंकियों का हथियार बनने से रोकने के लिए ड्रोन नीति पर मंथन शुरू हो चुका है. जम्मू में लगातार उड़ते ड्रोन और एयरफोर्स स्टेशन को ड्रोन से निशाना बनाए जाने के बाद मंगलवार को दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में ड्रोन नीति पर अहम बैठक हुई. मीटिंग में आतंकियों की इस नई चाल को नाकाम करने के लिए नई ड्रोन नीति बनाने के साथ ही सुरक्षा बलों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने पर बात हई. देखिए ये रिपोर्ट.

Amid multiple sightings of drones in and around Jammu city and days after an attack on the Indian Air Force (IAF) station at the airport, Prime Minister Narendra Modi chaired a meet of Cabinet ministers to review India's drone policy on Tuesday. The meeting was set up in the aftermath of a suspected drone attack at the Indian Air Force's technical airport in Jammu earlier this month. Watch this report.

Advertisement
Advertisement