scorecardresearch
 
Advertisement

आतंकियों के नए हथियार बने Drone! जानिए India के लिए क्यों बड़ा खतरा

आतंकियों के नए हथियार बने Drone! जानिए India के लिए क्यों बड़ा खतरा

जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन में दो विस्फोट हो जाना अपने आप में सुरक्षा पर गंभीर सवाल है. लेकिन अगर इस हमले में ड्रोन्स के इस्तेमाल की पुष्टि हो जाती है तो ये देश के सैन्य ठिकाने पर हुआ देश का पहला ड्रोन अटैक होगा. धमाकों की तीव्रता भले ही कम थी लेकिन इन विस्फोटों की गूंज दिल्ली तक सुनाई दी. NIA से लेकर IB तक और एयरफोर्स से लेकर NSG की टीमें धमाकों की जांच के लिए पहुंचती हैं. अभी तक की जांच में जो बातें निकलकर सामने आई हैं, वो पाकिस्तान और उसके आतंकियों की साजिश की तरफ इशारा करती हैं. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे भारत के लिए क्यों बड़ा खतरा है आतंकियों का नया खतरा.

For the first time, Unmanned Aerial Vehicle (UAV)-mounted explosives have been used to target an Indian Air Force (IAF) base. Two UAVs dropped explosives close to a Mi-17 hanger. Such was the intensity of one blast that it punched a hole into the concrete roof of a building close to the hanger.

Advertisement
Advertisement