जम्मू में 2 दिन के भीतर जिस तरह से पहले एयरफोर्स स्टेशन पर हमला हुआ और फिर मिलिट्री बेस को निशाना बनाने की कोशिश हुई उसने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. इसकी बड़ी वजह भी है. भारत में भले ही पहली बार ड्रोन से हमला हुआ हो, लेकिन दुनियाभर के आतंकवादी संगठन ड्रोन से खतरनाक हमलों को अंजाम दे चुके हैं. बगदादी ने तो ड्रोन अटैक से अमेरिका तक को हिला दिया था. तो सवाल ये है कि क्या ISIS और अलकायदा की तरह पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन भी ड्रोन से भारत पर वार करने वाले हैं ?
Jammu airbase attack is the first incident of drone attack in India. This might be the first drone attack in India, but terrorist organisations around the world have conducted drone attacks on many countries. Watch which countries have witnessed drone attack.