जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में हुए धमाकों की जांच में NIA से लेकर IB तक.जुटे हैं. चप्पे-चप्पे पर सबूत तलाशे जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आईईडी से हमला किया गया. मौके से विस्फोटक के अंश बरामद हुए हैं. फोरेसिक जांच की रिपोर्ट दो दिन के भीतर आ जाएगी. इन धमाकों के सिलसिले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर धमाके पर तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया हुई है. तमाम राजनीतिक दलों ने पार्टी लाइन से उठकर पाकिस्तान पर कार्रवाई की मागं की है. नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता, देवेंद्र राणा का कहना है कि पाकिस्तान को संदेश देना जरूरी है.
For the first time, Unmanned Aerial Vehicle (UAV)-mounted explosives have been used to target an Indian Air Force (IAF) base. Two UAVs dropped explosives close to a Mi-17 hanger. Such was the intensity of one blast that it punched a hole into the concrete roof of a building close to the hanger. Reacting to this attack, National Conference leader said that it is important to send clear message to Pakistan.