scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमला, Lashkar-e-Taiba का हाथ होने का शक

Jammu एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमला, Lashkar-e-Taiba का हाथ होने का शक

देश में पहली बार ड्रोन से कोई हमला हुआ है. पहली बार ड्रोन बम गिराकर गया है और इतने हाई अलर्ट के बाद भी ड्रोन बार-बार दिख रहे हैं. भारत को ड्रोन वाले खतरे का तोड़ निकालना होगा. जम्मू में एक के बाद एक ड्रोन देखे जा रहे हैं, और ये सभी ड्रोन सैन्य ठिकानों के आसपास ही दिखे हैं. ये देश के लिए चिंता की बात है. जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले में लश्कर ए तैयबा का नाम आ रहा है. कालूचक में भी जो ड्रोन एक्टिविटी देखी गई, उसमें भी लश्कर का हाथ होने का शक है. देखें ये वीडियो.

For the first time in the country, there has been a drone attack and even after such a high alert, the drones are visible repeatedly. Drones are being seen one after the other in Jammu, and all these drones have been seen around military bases. This is a matter of concern for the country. It has been suspected that there is the involvement of Lashkar-e-Taiba in the drone attack on the Air Force Station of Jammu. Watch this video.

Advertisement
Advertisement