scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu में Drone साजिश, धर्मांतरण पर सियासत, देखें 7 मिनट में पूरा Prime Time

Jammu में Drone साजिश, धर्मांतरण पर सियासत, देखें 7 मिनट में पूरा Prime Time

जम्मू में ड्रोन वाली साजिशों के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरे देश में चौकन्नी हो गई हैं. जहां जम्मू के साथ-साथ कश्मीर के अहम ठिकानों पर अलर्ट कर दिया गया है. जम्मू में ड्रोन की साजिश किसकी है, इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है लेकिन सुरक्षा एजेंसियां लश्कर का हाथ होने का इशारा कर रही हैं. वहीं, देश में धर्मांतरण का मुद्दा गरमा गया है. गोरखपुर से सांसद रवि किशन इसे धार्मिक आतंकवाद बता रहे है और इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कर रहे हैं. देखें इस पर तीन प्राइम टाइम शो की झलकियां.

The initial probe into the drone attack on Air Force Station Jammu has pointed to the involvement of Pakistan-based terror outfit Lashkar-e-Taiba. Meanwhile, In the wake of increasing conversion cases in the country, BJP MP Ravi Kishan has said to raise this issue in the Lok Sabha, terming conversion as religious terrorism and anti-national. Ravi Kishan said that the game of conversion is going on not only in UP but in Kashmir and many other states as well. Watch Prime Time in 7 minutes.

Advertisement
Advertisement