scorecardresearch
 
Advertisement

लगातार चौथे दिन Jammu में देखें गए ड्रोन, सीमा पर Anti-Drone सिस्टम लगाने की तैयारी में सरकार

लगातार चौथे दिन Jammu में देखें गए ड्रोन, सीमा पर Anti-Drone सिस्टम लगाने की तैयारी में सरकार

जम्मू में आतंक की उड़ान लगातार जारी है. चौथे दिन भी सैन्य ठिकानों के आसपास ड्रोन उड़ते नजर आए मगर अब तक ये पता नहीं चल सका है कि ये हरकत कौन कर रहा है? अब जम्मू के अहम ठिकानों को एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाने की तैयारी है. इसके लिए दिल्ली से एक स्पेशल टीम जम्मू भेजी गई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो जम्मू में बॉर्डर पर एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाने का इंतजाम किया जा रहा है। इसी के तहत NSG के डीजी और CISF के डीजी जम्मू भेजे गए हैं. देखें वीडियो.

Drones were seen flying around military bases even on the fourth day in Jammu. Now preparations are being made to install anti-drone systems on important bases of Jammu. For this, a special team has been sent from Delhi to Jammu. Watch video.

Advertisement
Advertisement