scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं बारिश का इंतजार, कहीं बाढ़ से हाहाकार, देखें अलग-अलग राज्यों में मानसून का हाल

कहीं बारिश का इंतजार, कहीं बाढ़ से हाहाकार, देखें अलग-अलग राज्यों में मानसून का हाल

देश में अलग-अलग जगहों पर मौसम अलग-अलग रूप दिखा रहा है. कुछ राज्यों में मानसून तरसा रहा है, बादल बरस नहीं रहे हैं और लोग एक बूंद बारिश की राह तक रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ ऐसे राज्य हैं जहां भारी बारिश की वजह से आफत आ रही है. सैलाब में जिंदगियां बह रही हैं, डूबते को सहारे के लिए एक तिनके की आस है. गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसी जगहों पर बारिश रुकने के नाम भी नहीं ले रही. अब तक बारिश और बाढ़ से सैकड़ों लोग जान गंवा चुके हैं और लाखों लोगों को अपना घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. देखें ये रिपोर्ट.

The weather is showing different forms in different states of the country. In some states, people are still waiting for a single drop of rain. On the other hand, there are some states where disasters have come due to heavy rains. Watch this report.

Advertisement
Advertisement