Droupadi Murmu Oath: द्रौपदी मुर्मू ने आज देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने कारगिल दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा, '26 जुलाई को करगिल विजय दिवस है . ये दिन भारतीय सेनाओं के शौर्य और संयम का प्रतीक है. मैं सभी नागरिकों और सेनाओं को करगिल दिवस की शुभकामनाएं देती हूं.' उन्होंने आगे कहा कि, राष्ट्रपति के पद तक पहुंचना, मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, ये भारत के प्रत्येक गरीब की उपलब्धि है. मेरा निर्वाचन इस बात का सबूत है कि भारत में गरीब सपने देख भी सकता है और उन्हें पूरा भी कर सकता है. देखें ये वीडियो.
Droupadi Murmu has been sworn in as the 15th President of the country today. During this, President Murmu extended her best wishes on Kargil Day. Watch her full speech.