scorecardresearch
 
Advertisement

Droupadi Murmu New President: नए भारत की नई तस्वीर, सत्ता के सर्वोच्च पद पर आसीन हुईं आदिवासी राष्ट्रपति

Droupadi Murmu New President: नए भारत की नई तस्वीर, सत्ता के सर्वोच्च पद पर आसीन हुईं आदिवासी राष्ट्रपति

15वें राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू ने शपथ ले ली है. उन्होंने सर्वोच्च पद संभाल लिया है. आज करीब सवा दस बजे द्रौपदी मुर्मू ने शपथ ली और इसके साथ ही रामनाथ कोविंद पूर्व राष्ट्रपति हो गए. संसद भवन के सेंट्रल हॉल में CJI एनवी रमना ने मुर्मू को पद और गोपनीयत की शपथ दिलाई. शपथग्रहण के बाद राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां उन्हें अंगरक्षकों ने सलामी दी. मुर्मू पहली ऐसी आदिवासी महिला हैं जो राष्ट्रपति पद पर पहुंची हैं और सबसे खास बात ये कि आजादी के बाद जन्मी ऐसी पहली शख्सियत हैं जो राष्ट्रपति बनी हैं. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

Droupadi Murmu has been sworn in as the 15th President. CJI NV Ramana administered the oath ceremony. Murmu is the first tribal woman who has reached the presidency and the youngest person to become the President. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement