देश में इतिहास बन रहा है. पहली बार देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समुदाय की महिला आसीन हो रही है. बस कुछ ही पलों में द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. हालांकि विपक्षी दल मुर्मू के चुनाव को प्रतीकात्मक बताकर खारिज करने की कोशिश कर रहा है लेकिन सत्ता के हाशिये पर खड़े आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए ये बड़ी घटना है. ओडिसा से झारखंड तक जश्न ही जश्न है. आज सुबह सबसे पहले मुर्मू राजघाट पहुंचीं और बापू को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद वो राष्ट्रपति भवन पहुंचीं जहां राम नाथ कोविंद ने अपने परिवार के साथ गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. देखें ये वीडियो.
Draupadi Murmu will be sworn in as the President today. Murmu first reached Raj Ghat and paid tribute to Bapu. After that, she reached Rashtrapati Bhavan where Ram Nath Kovind along with his family welcomed her with a bouquet. Watch this video.