scorecardresearch
 
Advertisement

आर्यन की तरह शौविक चक्रवर्ती से भी नहीं मिला था ड्रग्स, तो क्या मिलेगी जमानत? समझें

आर्यन की तरह शौविक चक्रवर्ती से भी नहीं मिला था ड्रग्स, तो क्या मिलेगी जमानत? समझें

आर्यन खान की बेल पर सुनवाई चल रही है. एनसीबी जमानत का विरोध करते हुए अपनी दलीलें दे रही है. एनसीबी ने अपनी दलील में कहा कि क्रूज से बरामद ड्रग्स आर्यन और उसके साथी इस्तेमाल करनेवाले थे. आर्यन के पास से तो ड्रग्स नहीं मिली लेकिन वो साजिश का हिस्सा रहे हैं. वहीं आर्यन के वकील ने शौविक चक्रवर्ती का उदाहरण दिया, जिसमें ये बताया गया कि जज ने माना कि शौविक खुद ड्रग्स नहीं लेता था, वह ड्रग तस्करों से ड्रग्स लेकर सुशांत सिंह राजपूत को दे रहा था. वह ड्रग तस्करों के संपर्क में था. देखें

Aryan Khan's lawyer Amit Desai argued in court, "If we go to Showik Chakraborty's judgment, which NCB said was closest to Aryan Khan's case, the judge observed that Showik himself was not a consumer. He was taking drugs from drug peddlers and giving it to Sushant Singh Rajput. He was in touch with drug peddlers."

Advertisement
Advertisement