scorecardresearch
 
Advertisement

Drugs Case: आज जेल से रिहा होंगे Aryan Khan, देखें मन्नत में कैसी हैं स्वागत की तैयारियां

Drugs Case: आज जेल से रिहा होंगे Aryan Khan, देखें मन्नत में कैसी हैं स्वागत की तैयारियां

शाहरूख खान के बेटे आयर्न की रिहाई आज होने वाली है. आर्यन की रिहाई को लेकर तैयारियां भी जोर शोर से चल रही हैं. शाहरुख खान के घर उस पल का इंतजार है, जब जेल से रिहा होकर उनका बेटा आर्यन घर वापस आएगा. 28 अक्टूबर को आर्यन की जमानत की खबरों के बाद जहां मन्नत के बाहर पटाखों का शोर सुनाई दिया, तो वहीं कल मन्नत को रोशनी से गुलजार करने की तैयारी थी. आर्यन के स्वागत के लिए घर में फूलों की खेप पहुंची थी. बाहर फैंस का जमावड़ा था. हर किसी को बस उस पल का इंतजार था जब शाहरुख खान अपने बेटे को लेकर वापस मन्नत पहुंचे. आर्यन की रिहाई की कानूनी प्रक्रिया तेज हो गई है. शाहरूख खान की करीबी दोस्त जूही चावला आर्यन केस में जमानती बनी. देखें ये रिपोर्ट.

Aryan Khan has been granted bail and he will be released from the jail today. Preparations are going on for the grand welcome of Aryan at his home 'Mannat'. A consignment of flowers reached the house to welcome Aryan. There was a gathering of fans outside. The legal process for Aryan's release has been accelerated. Shahrukh's close friend Juhi Chavan has been accepted as surety by the court. Watch this report.

Advertisement
Advertisement