scorecardresearch
 
Advertisement

Drugs Case असल में आर्यन की किडनैपिंग का मामला? शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर

Drugs Case असल में आर्यन की किडनैपिंग का मामला? शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर

मुंबई ड्रग्स केस में जुबानी वार का कारोबार जोरदार हो रहा है. कैमरे पर आकर नवाब मलिक ने मुंबई ड्रग्स केस को अपहरण और फिरौती का मामला बना दिया. रोज सुबह नहा धोकर पूरी तरह से तैयार होकर, एनसीपी नेता नवाब मलिक अपने किसी नए खुलासे के साथ कुर्सी मेज लगाए तैयार हो जाते हैं. वो एक बार फिर आए और मुंबई ड्रग्स केस को शाहरुख के बेटे अपहरण और फिरौती का लंबा खेल बताया. नवाब मलिक के हमलों के केंद्र में रहा मोहित कंबोज. मोहित कांबोज वही आदमी है जिसने कल ही नवाब मलिक पर कई आरोप लगाए थे. खुद पर और पार्टी के एक नेता पर मोहित ने आरोप लगाए तो नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेस में अपने आरोपों की शुरुआत मोहित से की. देखें ये रिपोर्ट.

In the Mumbai drugs case, a new round of accusations and attacks have started. Every morning NCP leader Nawab Malik comes up with some new revelations. In another press conference, he described the Mumbai drugs case as a game of kidnapping and ransom of Shahrukh's son. Mohit Kamboj was at the center of Nawab Malik's attacks. Watch this report.

Advertisement
Advertisement