बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जेल की रातें अब लंबी हो गईं. मुंबई के स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दो दिनों की गरमागरम बहस के बाद कोर्ट ने आर्यन की जमानत पर अपना फैसला तो सुरक्षित कर लिया, लेकिन फैसले की तारीख 20 अक्टूबर तय कर दी. मतलब ये कि 20 अक्टूबर यानी करीब हफ्ते भर आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल में ही रहेंगे. 8 अक्टूबर से ही सतीश मानेशिंदे और अमित देसाई जैसे दिग्गज वकील आर्यन खान की पैरवी में लगे हुए थे, लेकिन कोर्ट में एएसजी अनिल कुमार सिंह ने उनकी दलीलों की धज्जियां उड़ा दीं. नतीजा ये हुआ कि आर्यन खान की जमानत का मामला लटकता गया. देखें ये रिपोर्ट.