scorecardresearch
 
Advertisement

'WhatsApp चैट में ड्रग्स की बात नहीं', देखें क्या बोले Munmun Dhamecha के वकील

'WhatsApp चैट में ड्रग्स की बात नहीं', देखें क्या बोले Munmun Dhamecha के वकील

आजतक से खास बातचीत में मुनमुन धमेचा के वकील ने कहा कि WhatsApp चैट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने काफी निर्णय दिए हैं और ये बताया है कि जरूरी नहीं कि चैट कोर्ट में स्वीकार्य हों. उन्होंने कहा कि अभीतक जो मुनमुन की चैट सामने आई हैं उसमें कहीं भी ड्रग्स की बात सामने नहीं आई. आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. दरअसल, मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर होने वाली ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान भी शामिल थे. क्रूज शिप पर एनसीबी ने छापा मारा था और वहां से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत 8 लोगों को गिरफ्त में लिया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advocate who appeared in court for accused Munmun Dhamecha in connection with a case of seizure of banned drugs on board a cruise ship off the Mumbai coast said that no drugs chat were found in Munmun Dhamecha's phone.

Advertisement
Advertisement