scorecardresearch
 
Advertisement

बॉलीवुड में लगे ड्रग्स के दाग को मिटाना क्यों जरूरी नहीं समझते सितारे?

बॉलीवुड में लगे ड्रग्स के दाग को मिटाना क्यों जरूरी नहीं समझते सितारे?

बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन के खुलासे पर दिग्गजों का गुस्सा फूट रहा है. दिग्गज मानने को तैयार नहीं कि बॉलीवुड नशे के जद में है. लोगों को लग रहा है कि अगर बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की चर्चा हो रही है, तो संस्था को बदनाम किए जाने की मंशा है. कुछ को इसमें सरकारी दखल नजर आ रहा है. जया बच्चन कल राज्यसभा में ड्रग्स गैंग की बाद करने वालों को खाने वाली थाली में छेद करने का आरोप लगाया तो आज रवि किशन ने इस दलील के साथ ताल ठोंकी कि थाली में जहर हो तो छेद जरूरी है. देखिए खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement