आज से देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो रहा है. इसके लिए हर राज्य में सेंटर बनाये गए हैं जहां ट्रांसपोर्टेशन से टीकाकरण तक, हर पहलू पर जांच की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन भी इस ड्राई रन का हिस्सा बनेंगे, इसके लिए वो दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे हैं. ड्राई रन में किसी को भी वैक्सीन नहीं दी जाएगी, सिर्फ माइक्रो प्लानिंग, सेशन साइट मैनेजमेंट, ऑनलाइन डाटा का परिक्षण किया जायेगा. देखें
The dry run of the corona vaccine will start today in the country. For that, centers have been made in hospitals in every state. Health Minister Dr. Harsh Vardhan will be a part of the run. In this process, every aspect of vaccination will be tested without actually doing it.