श्रीलंका खुद को दिवालिया होने से बचाने के लिए सोना बेचने की स्थिति में पहुंच चुका है. श्रीलंका सोना बेचकर अपनी गिरती अर्थव्यवस्था को सहारा दे रहा है. सिर्फ कोरोना ही नहीं बल्कि चीन से लिया हुआ लोन भी श्रीलंका के दिवालिया होने का सबसे बड़ा कारण है. चीन ने पिछले कुछ सालों में कई हज़ार करोड़ रूपए श्रीलंका को दिए हैं. लेकिन वो श्रीलंका जो अपनी कमाई के लिए अपने टूरिज्म पर सबसे ज्यादा आश्रित है उसे बहुत बुरे दिनों का सामना करना पड़ रहा है. देखिये क्या है पूरा मामला ?