झारखंड के दुमका जिले में अंकिता सिंह को जलाकर मार डालने के मामले में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने बड़ा फैसला लिया है. पुलिस के दावे को खारिज करते हुए सीडब्ल्यूसी ने कहा कि अंकिता सिंह नाबालिग थी, इसलिए शाहरुख पर POCSO की धाराएं लगेंगी. पुलिस ने अंकिता को बालिग बताया था. यानी आरोपी शाहरुख की मुश्किलें और बढ़ेंगी.10वीं की बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट के अनुसार अंकिता सिंह की उम्र लगभग 16 साल थी.