scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: मां दुर्गा के स्वरूप में तैयार हो रही है Mamata Banerjee की मूर्ति, होंगे 10 हाथ

Bengal: मां दुर्गा के स्वरूप में तैयार हो रही है Mamata Banerjee की मूर्ति, होंगे 10 हाथ

पश्चिम बंगाल में धूमधाम से दूर्गा पूजा का त्यौहार मनाया जाता है. और इसकी तैयारियां महीनों पहले शुरू हो जाती हैं. राजधानी कोलकाता इस त्यौहार में जगमग हो जाता है. मूर्तिकार नए-नए थीम का इस्तेमाल करते हैं. कोलकाता में भी मूर्तियों को बनाने के लिए काम जोरों पर है. मशहूर मूर्तिकार मिंटू पाल ने एक मूर्ति बनाई है जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरह दिखती है. ये दूर्गा पूजा पंडाल में रखा जाएगा. मूर्तिकार ने आज तक से खास बातचीत के दौरान बताया कि इस मूर्ति को दुर्गा के स्वरूप को ममता की फेस कटिंग में दिखाएंगे. कारण ये है कि मां दूर्गा बुरी शक्तियों का विनाश करने हर साल धरती पर आती हैं. उसी तरह दीदी भी ऐसी हैं. जो बंगाल के लोगों के लिए कई संकल्प ली हैं. देखें आज तक संवाददाता सूर्याग्नि रॉय की कोलकाता से ये विशेष रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement