पश्चिम बंगाल में नवरात्र की धूम मची हुई है. बंगाल में सारे लोग बड़ी धूम-धाम से नवरात्र का पर्व मना रहे है. बंगाल में हर जगह अलग-अलग थीम का पंडाल बनाए गए हैं, ताकि से ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखने पहुंचे. ऐसा ही एक पंडाल है, जिसकी थीम है सरकारों द्वारा किए गए घोटाले. देखें ये खूबसूरत पंडाल.