scorecardresearch
 
Advertisement

Corona का डर हुआ खत्म, धार्मिक उत्सव में कैसे उमड़ी भीड़, देखें VIDEO

Corona का डर हुआ खत्म, धार्मिक उत्सव में कैसे उमड़ी भीड़, देखें VIDEO

बीते दिनों त्योहारों की रौनक देखकर कहा जा सकता है कि लोगों के मन से अब कोरोना वायरस का डर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. देशभर में दुर्गा पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि देश कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का सामना कर रहा है. जगह-जगह दुर्गा पूजा के दौरान लोगों ने वायरस का डर मन से निकालकर जमकर डांडिया और गरबा खेला. देखें कैसे त्योहारों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां.

Seeing the crowd during festivals, it can be said that the fear of coronavirus is slowly ending in people's minds. Seeing the crowd of devotees in Durga Puja pandals across the country, it is difficult to guess that the country is facing a dangerous virus like Corona. During the Durga Puja at some places, people played Dandiya and Garba without fearing the virus. See how social distancing was neglected during festivals.

Advertisement
Advertisement