scorecardresearch
 
Advertisement

Dushyant Chautala: बातचीत से सुलझेगा किसानों का मुद्दा, 7वें दौर की वार्ता होगी सकारात्मक

Dushyant Chautala: बातचीत से सुलझेगा किसानों का मुद्दा, 7वें दौर की वार्ता होगी सकारात्मक

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ और सरकार से अपनी मांगों को मंगवाने के लिए किसानों ने सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल किया. किसान अपना प्रदर्शन तेज कर रहे हैं और सरकार से कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. आंदोलन का आज 19वां दिन है. किसानों के मुद्दों पर हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज तक से खास बातचीत की है. दुष्यंत चौटाला ने कहा- बातचीत से सुलझेगा किसानों का मुद्दा. 7वां वार्ता होगी सकारात्मक. देखें वीडियो.

Haryana Deputy Chief Minister and president of the Jannayak Janata Party (JPP), Dushyant Chautala said discussions will solve the farmers' issue, not with bullheadedness. 7th round of talks will be positive. Modi Government is positive to find a solution. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement