scorecardresearch
 
Advertisement

पहले कोच नहीं थे, सुविधायें नहीं थीं... जब Milkha Singh ने अपने संघर्षों को किया था साझा

पहले कोच नहीं थे, सुविधायें नहीं थीं... जब Milkha Singh ने अपने संघर्षों को किया था साझा

फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह चले गए लेकिन अपने पीछे वो एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जिस पर देश हमेशा नाज करेगा. मिल्खा सिंह ने विषम परिस्थितियों से लड़कर वो मुकाम हासिल किया जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं होती. मिल्खा ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कैसे संघर्षों से लड़कर भारत की नाक ऊंची की थी. सिंह ने बताया था कि उस समय न ही कोच होते थे और न ही इतनी सुविधाएं. देखें मिल्खा सिंह का ये इंटरव्यू.

The Flying Sikh Milkha Singh is gone but he has left behind a legacy on which the nation will always be proud. Milkha Singh fought against all odds and achieved a position where reaching is not easy. Milkha had told in his old interview that there were neither coaches nor facilities at that time. Watch this interview of Milkha Singh.

Advertisement
Advertisement