भारत में हर साल एक हजार भूकंप के झटके रिकॉर्ड किए जाते हैं. इनमें से कुछ तेज तीव्रता के होते हैं, तो कुछ काम तीव्रता वाले. एक आंकलन के मुताबिक, भारत का 59 प्रतिशत क्षेत्र हाई रिस्क जोन में आता है. जिसमें हिमालय के इलाके शामिल हैं. देखें ये वीडियो.
Every year around 1000 earthquake tremors are recorded in India. According to an estimate, 59 percent of India's area comes under the high risk zone. Watch this video for more details.